रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। एक दिन चुनाव टालने के बाद भी चरम रही गुटबाजी के बीच जोन 3 अध्यक्ष के लिए साधना साहू चुन ली गई। कल का यह चुनाव आज हुआ।
संगठन से यह नाम भेजने के बाद नामांकन की प्रक्रिया चल रही है । और निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
इसके लिए अध्यक्ष के लिए उतत्तर विधायक को पार्टी महामंत्री और पूर्व पार्षद अपने अपने दावेदार के साथ चुनौती दे रहे थे। भाजपा नेताओं के आपसी विवाद में के खींचतान की स्थिति बनी हुई थी। कुल 7 पार्षद गुटों में बंटे। और उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है । भारी खींचतान के बाद संगठन ने साधना साहू का नाम भेजा और एक मात्र नामांकन के बाद उन्हे निर्विरोध चुना गया। इसके बाद पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष साहू, सभी एमआईसी सदस्य, पार्षदग, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने बधाई और शुभकामनायें दीं। वह पूर्व पार्षद और जोन अध्यक्ष रहे प्रमोद साहू की पत्नी हैं।