रायपुर

निर्माण की गति बता रही पूरा होने में दो वर्ष और
04-Apr-2025 2:44 PM
निर्माण की गति बता रही पूरा होने में दो वर्ष और

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल।
भारतमाला परियोजना के तहत दुर्ग-रायपुर के बीच प्रस्तावित 44.50 किलोमीटर की सिक्सलेन सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि यह परियोजना करीब दो वर्ष पिछड़ गई है।  यह 2289 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। यह परियोजना पूरी होने पर दुर्ग-रायपुर के बीच एक आर्थिक गलियारा उपलब्ध होगा? जो दुर्ग और पाटन ब्लॉक को जोड़ेगा।

यह सडक़ अंजोरा-टेडेसरा के पास से कटेगी और थनौद, अंजोरा, बिरेझर, चंगोरी, पुलगांव, कोनारी, हनोदा, बोरसी, भानपुरी, कोकड़ी, पुरई, खमहरिया, उतई होते हुए पाटन मार्ग पर आएगी। इसके लिए  पतोरा से लेकर सिपकोन्हा के खारून नदी तट तक 13 गांवों के 714 किसानों की करीब 150 हेक्टेयर जमीन के लिए 10.25 करोड़ भुगतान किया गया है । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए वर्क प्लान के मुताबिक 2024 तक सडक़ का निर्माण पूरा कर लिया जाना था लेकिन निर्माण की गति को देखते हुए कहा जा रहा है कि अभी दो वर्ष और लगेंगे।
 


अन्य पोस्ट