रायपुर

हाइवा जलाने वाले पांच गिरफ्तार
27-Mar-2025 4:38 PM
हाइवा जलाने वाले पांच गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। रोड एक्सीडेंट पर मालवाहक हाईवा को पेट्रोल छिडक कर आग लगा देने वाले 05 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं  इनमें  खिलेन्द्र वर्मा  25 वार्ड क्र0 06,यशवंत वर्मा प 30 वार्ड क्र0 03 ,प्रकाश उर्फ तामन वर्मा  22 वार्ड क्र0 04 ,प्रीतम वर्मा  24 वार्ड क्र0 4 , कृष्ण वर्मा उर्फ कोंदा 35 साल सा0 वार्ड क्र0 14 सभी तुलसी नेवरा निवासी है ।

 25 मार्च की शाम तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग पर ग्राम तुलसी नेवरा के स्कूल के सामने 2 व्यक्ति बाईक सवार को हाईवा चालक के ने एक्सीडेंट किया था ।इससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर नजदीकी थ आरंग से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुॅचकर आरोपी वाहन हाईवा को सुरक्षार्थ थाना भिजवाने के दौरान मौका स्थल पर मौजूद लोगो के द्वारा एक राय होकर अवरोध करते हुए रोड के दोनो तरफ के वाहनों को रोककर आवागमन को बाधित किया ।

मौके पर पहुंचे  एसडीएम तथा तहसीलदार तिल्दा नेवरा  समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद नारेबाजी करते हुए हाईवा  सीजी 25 एच 1853 के सामने चक्के में पेट्रोल छिडक कर आग लगा दिया। तथा कांच को पत्थर व डण्डे से मारकर तोड दिया। भयोपरत करते हुये ईट पत्थर से मारने लगे उक्त घटना में सिपाही सत्यप्रकाश साहू थाना आरंग को बांये जांघ में चोट भी लगी। घटना के वीडियोग्राफी पर घटना को अंजाम देने वाले खिलेन्द्र वर्मा, यशवंत वर्मा तथा उनके साथी तोमन वर्मा, प्रीतम वर्मा, कृष्ण वर्मा उर्फ कोंदा को धारा -  121(1), 326(एफ), 126(2), 191(2), 190, 125, 324(4), 296 , 115(2) बी.एन.एस  में  गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर रवाना किया गया है।


अन्य पोस्ट