रायपुर

सडक़ हादसों में कमी लाने तीन दिनी ट्रैफिक कार्यशाला
27-Mar-2025 4:36 PM
सडक़ हादसों में कमी लाने तीन दिनी ट्रैफिक कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित कर्मशाला में  एशियन विकास संस्थान द्वारा सडक़ सुरक्षा एवं प्रवर्तन के विभिन्न पक्ष/विषयों पर यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों का 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण, राजधानी के  होटल  में अयोजित किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से पुलिस परिवहन के 30 उप निरीक्षक, निरीक्षक एवं डीएसपी शामिल हुए। कर्मशाला को प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु  सत्येन्द्र गर्ग, पूर्व डीजीपी  अंडमान एवं वर्तमान विशेष पुलिस आयुक्त नई दिल्ली,  अनिल चिकारा, पूर्व परिवहन उपायुक्त नई दिल्ली एवं संदीप कुमार महाप्रबंधक नई दिल्ली (एआईटीडी) आए हुए है।

 कार्यशाला का उद्घाटन व संबोधन उपरांत सत्येन्द्र गर्ग द्वारा जिला रायपुर के ब्लैक स्पॉट टाटीबंध चौक का  भ्रमण किया। सडक़ हादसों के कारण को जाना और ओवर ब्रिज के नीचे प्रापर साइन बोर्ड लगाने, गति नियंत्रण हेतु रंबलर स्पीड ब्रेकर बनवाने, सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने एवं लोगों को जागरूक कर दुर्घटना को नियंत्रित करने उपाय सुझाए।

एएसपी  कार्यालय के सभागार में यातायात के सभी अधिकारी, पेट्रोलिंग एवं क्रेन पेट्रोलिंग, हाइवे पेट्रोलिंग स्टाफ में कार्यरत 150 से अधिक यातायात सिपाहियों की बैठक ली । बैठक में  सतीश ठाकुर ने रायपुर जिले में सडक़ हादसों को कम करने के संबंध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। श्री गर्ग ने  यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं का सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया इत्यादि से प्रचार प्रसार करें  जिससे लोगों को यातायात नियमों की महत्ता समझ आए। एआईजी  संजय शर्मा, ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में सडक़ हादसों में मौतों को कम करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। विभागों से समन्वय स्थापित कर सुधार व निर्माण की कार्यवाही के साथ साथ प्रवर्तन कार्यवाही व यातायात जागरूकता अभियान भी नियमित रूप से चलाए जा रहे है। ब्लैक स्पॉटों पर सुधार, उपचारात्मक उपाय करने के साथ साथ सडक़ सुरक्षा उपायों को भी निरंतर स्थापित कर रहे है।


अन्य पोस्ट