रायपुर

अप्रैल में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे, दो दिन हड़ताल भी
27-Mar-2025 4:33 PM
अप्रैल में 9 दिन बैंक बंद  रहेंगे, दो दिन हड़ताल भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। अप्रैल में आने वाली छुट्टियों के कारण सरकारी दफ्तरों समेत बैंक भी बंद रहेंगे। इसी दौरान बैंकों में 23-24 को  हड़ताल भी संभावित है।  एक अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार, बैंकों में कामकाज नहीं होगा। दरअसल, कमर्शियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते यह फैसला लिया गया है।

हालांकि, मोबाइल बैंकिंग  से लेनदेन हो सकेगा।

  छुट्टियों की लिस्ट: 1 अप्रैल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते बैंक बंद।  6 अप्रैल (रविवार): रामनवमी के चलते बैंक बंद । 10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश। 12 अप्रैल (शनिवार)-13 अप्रैल (रविवार)-अवकाश, 14 अप्रैल- अम्बेडकर जयंती की छुट्टी,18 अप्रैल: गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद। 26 अप्रैल (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार का अवकाश, 27 को रविवार।


अन्य पोस्ट