रायपुर

एनएसओ ने कोलार गांव में मनाया अपना स्थापना दिवस
26-Mar-2025 7:19 PM
एनएसओ ने कोलार गांव में मनाया अपना स्थापना दिवस

रायपुर, 26 मार्च। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसओ) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोलार गांव में विशेष पौध रोपण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय रायपुर के उपमहानिदेशक, अल्ताफ हुसैन हाजी एवं समस्त कर्मचारियों ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पंच सदस्य एवं जनपद पंचायत, अभनपुर के जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर श्री हुसैन  ने ग्रामीण क्षेत्रों में हृस्स् सर्वेक्षणों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि डेटा-आधारित जानकारियां नीति निर्माण और राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका निभाती हैं ।


अन्य पोस्ट