रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। एनआईटी रायपुर के सेंटर ऑफ स्पेस एंड इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन (कोसाइन) को नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज के लोकल लीडर के रूप में चयन किया गया है 7 नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज, जो 2012 से आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष यह वैश्विक हैकाथॉन 4-5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष, इस कार्यक्रम में 163 देशों से 93,520 लोगों ने भाग लिया था, जिसमें 15,444 टीमें बनाई गईं और 9,996 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए थे। इस प्रतियोगिता के रायपुर एडिशन की जिम्मेदारी इस वर्ष एनआईटी रायपुर के सेंटर ऑफ स्पेस एंड इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन (कोसाइन) को मिली है।
लोकल लीडर के रूप में, कॉसाइन एनआईटी रायपुर को नासा स्पेस ऐप्स ग्लोबल ऑर्गेनाइजिंग टीम के साथ काम करने, वैश्विक नवाचार और तकनीकी समुदाय का हिस्सा बनने, विज्ञान और नासा मिशनों को गहराई से समझने, तथा आयोजन प्रबंधन और समुदाय-निर्माण की नई क्षमताओं को विकसित करने का अवसर मिलेगा। लोकल लीड की जिम्मेदारियों में एक वर्चुअल या इन-पर्सन लोकल इवेंट का आयोजन करना, प्रतिभागियों, स्थानीय भागीदारों, स्थानीय जजों और एक स्थानीय आयोजन टीम बनाने, हैकाथॉन के दौरान या पहले नए कौशल सिखाने और सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप आयोजित करना शामिल है। इसके अलावा, शीर्ष परियोजनाओं को वैश्विक स्तर की जजिंग के लिए नामांकित करना और नासा स्पेस ऐप्स की सभी शर्तों, संदर्भ दिशानिर्देशों, प्रशिक्षण और संसाधनों का पालन करना भी इसकी जिम्मेदारियों का हिस्सा है।