रायपुर

सांसद विधायकों के वेतन भत्ते बढऩे पर नाराजगी
26-Mar-2025 7:14 PM
सांसद विधायकों के वेतन भत्ते बढऩे पर नाराजगी

रायपुर, 26 मार्च। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा एवं प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारी का अभी भी छठवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता, नगर क्षतिपूर्ति भत्ता, अवकाश नगदी करण आदि वित्तीय मामले का निराकरण नहीं हुआ है। वहीं दूसरी और जनप्रतिनिधि पक्ष विपक्ष दोनों मेजे ठप थापा कर अपने वेतन भक्तों में वृद्धि करते हैं। केंद्र व राज्य सरकारें हमेशा जनप्रतिनिधियों के लिए वित्तीय उपलब्धता बताते हैं। वहीं कर्मचारियों के लिए वित्तीय संकट व देश व प्रदेश सरकार कर्ज में डूबने का बहाना लेते हैं। श्री झा ने कहा है कि बीएड प्रशिक्षित शिक्षक, पंचायत सचिव, अनियमित कर्मचारी लगातार अपनी जांच मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। देश में तीन प्रकार के पेंशन ऑप्स एनपीएस और अब नवीन यूपीएस योजना चलाई जा रही है एनपीएस में करोड़ों रुपए एनएसडीएल कंपनी के शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट