रायपुर

महिला की लाश खेत में मिली, पुलिस रेप -हत्या के नजरिए से कर रही जांच
26-Mar-2025 4:36 PM
महिला की लाश खेत में मिली, पुलिस   रेप -हत्या के नजरिए से कर रही जांच

पति ने चार दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 मार्च।  धरसीवां क्षेत्र के ग्राम मोहदी में दो  दिन पहले अज्ञात महिला की लाश मिली। लाश गांव से दूर एक खेत में सड़ी गली हालत में मिली। शव के पास बरामद आधारकार्ड से महिला की पहचान सरिता यादव के रूप में हुई। वह ग्राम नरदहा फोकटपारा की निवासी थी। पति नेे कपड़े और चूडिय़ों से महिला की पहचान की है। बताया जा रहा है कि महिला 4 दिन पहले घर से लापता हो गई थी। लोकेश्वर यादव ने 22 मार्च को पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था।

पुलिस के मुताबिक 23 को मोबाईल से सूचना मिला कि कोयला डंप मोहदी रोड अनिष वर्मा के खेत में एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनिष वर्मा के खेत ग्राम मोहदी से महिला का शव बरामद किया। जो सड़े गले  हालत में था। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर जांच पड़ताल किया। मृत महिला की पहचान सरिता यादव नरदहा निवासी के रूप में कि गई। महिला की लाश अर्धनग्न अवस्था में  खेत में पड़ा मिला। शव के पास एक स्टील का चम्मच मुडा, खुन लगा हुआ तथा एक जोड़ी चप्पल व मृतिका सरिता यादव का आधार कार्ड जिस पर खून लगा, हुआ मिला। मृतिका के शव मे गले मे, गुप्तांग, दाहिने जांघ तथा शरीर के अन्य जगहों में चोट खरोच के निशान मिले। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। शव के शरीर में कई गंभीर चोट मिले हैं।  पुलिस का कहना है कि महिला का पहले रेप किया गया, फिर पहचान छुपाने के लिए शव को क्षत विक्षत अवस्था में छोड़ गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 103, 238 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 


अन्य पोस्ट