रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। उधर सुबह से करीब पांच घंटे तक सीबीआई अफसर बघेल से लगातार पूछताछ और भीतर जांच करते रहे। इसके बाद करीब 11.30 बजे बघेल कुछ देर से लिए निवास के बाजू स्थित अपने आफिस पहुंचे। और उसके बाद फिर घर के भीतर चले गए।सीबीआई दबिश की खबर मिलने के बाद सुबह 10 बजे से बघेल समर्थक रायपुर और वसुंधरा नगर के बंगले पहुंचने लगे। इस दौरान वसुंधरा नगर में पुलिस के रोकने को लेकर एक दो समर्थक सुरक्षा कर्मियों से विवाद करने लगे। पुलिस और वरिष्ठ नेताओं ने समझाइश दी।
इससे पहले 10 मार्च को ईडी ने बघेल के घर छापेमारी की थी। उस दौरान बघेल ने स्वयं बताया था कि घर से जमीन के दस्तावेज, एक पेन ड्राइव और 33 लाख रूपए मिले थे। उस दिन भी कांग्रेस के सभी विधायक और वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।
छापे और जांच में सीबीआई के टेक होम को लेकर दावे प्रतिदावे होने लगे हैं। इस छापे की खबर मंगलवार रात से ही लीक हो गई थी। कल रात एक दो ठिकानों के टारगेट की खबर थी। इतने बड़े छापेमारी की भनक नहीं थी। इस कार्रवाई में बघेल के ठिकानों में क्या मिला यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बघेल के ओएसडी,सलाहकार और आईपीएएस अफसरों के यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेजी सबूत मिलने का दावा किया गया है।