रायपुर

महिला खेलकूद स्पर्धा
26-Mar-2025 3:24 PM
महिला खेलकूद  स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 26 मार्च। जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन जीयोदया नगर, गातापार जनपद पंचायत अभनपुर में किया गया।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्ंिटग, रस्सा-कस्सी आदि खेल शामिल था। प्रतियोगिता का आयोजन 02 आयु वर्ग, प्रथम 09 से 18 वर्ष तथा द्वितीय 18 से 35 वर्ष आयु के मध्य कराया गया। जिला के चारों विकासखण्ड अभनपुर, आरंग, तिल्दा व धरसींवा के प्रतिभागी शामिल रहें।

कार्यक्रम में खेलुराम साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर, लच्छराम साहू, बसंत कोसरे, प्रवेश जोशी, सहायक संचालक (खेल एवं युवा कल्याण), धनेश्वरी साहू, बीईओ, बी.आर.साहू, विजय रत्नाकर, खण्ड के समस्त पी.टी.आई. व अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट