रायपुर

बिना राशन वाला सुशासन-बघेल, सरकार चिंता कर रही- तोखन
25-Mar-2025 7:29 PM
बिना राशन वाला सुशासन-बघेल, सरकार चिंता कर रही- तोखन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मार्च। सीएम के गृह जिले में राशन वितरण व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल बघेल और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मंगलवार को आमने सामने हुए। बघेल ने इस पर एक एक्स पोस्ट किया था।

बघेल ने लिखा-बिना राशन वाला सुशासन..जनता मांग रही राशन ,वो दे रहे भाषण, कैसा है ये सुशासन। ये हाल है सीएम के गृह जिले का।2माह से ग्रामीण राशन को लिए भटक रहे हैं। शिकायत लेकर ग्रामीण तहसील आफिस जा रहे तो वहां अधिकारी नहीं मिल रहे।

इस पर राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि बघेल चिंता न करें। हमारी सरकार चिंता कर रही ।साहू ने कहा कि कांग्रेस काल में छत्तीसगढ़ में हुए चावल घोटाले की जांच चल रही है ।सब लोग जेल जाएंगे,इंतजार करिए।मोदी विष्णु के सुशासन में लगातार चुनावों नें हार से बघेल कांप चुके हैं।


अन्य पोस्ट