रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। शासकीय मान्यता प्राप्त निशुल्क दिव्यांग मित्र बनकर दिव्यांगों से जुडऩे का अवसर है ।आकांशा लायस इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एण्ड एम्पावरमेंट, अवंति विहार की डायरेक्टर डॉ सिमी श्रीवास्तव ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि समुदाय आधारित समावेशी विकास कोर्स भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के सहयोग से चलाया जा रहा है । यह कोर्स मात्र 2000 प्रवेश शुल्क में छह माह से दिया जाएगा पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण प्रतिभागियों के 2000 वापिस मिल जाएंगे। यह कोर्स 1 अप्रैल से आरंभ होगा।
डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ मे दिव्यांग मित्र बनकर, दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने का सफल प्रयास होगा।आकांक्षा लायंस इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एंपावरमेंट अवंति विहार रायपुर एकमात्र संस्था है इस सी बी आई डी कोर्स को संचालित करेगी। कोर्स का चौथा बैच 1 अप्रैल और पांचवा बैच 1 सितंबर से संचालित किया जाएगा।
आकांक्षा लायंस इंस्टिट्यूट में 2022 से 24 तक पहले, दूसरा और तीसरे बैच से 66 सामुदायिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में चौथे और पांचवे बैच संचालित करने के लिए फिर से आकांक्षा को चुना गया है चौथा बैच 1 अप्रैल पांचवा बैच 1 सितंबर से संचालित किया जाएगा।