रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। धार्मिक संस्था सत्य सनातन अलेख महिमा धर्म विकास समिति के संस्थापक व राष्ट्र्रीय प्रचारक श्रीमत उदयनाथ की अगुवाई में छत्तीसगढ़ की राजधानी, रायपुर के ग्रास मेमोरियल मैदान में 27 मार्च से त्रिदिवसीय विश्व शांति अखंड ब्रह्मा महायज्ञ 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधिवक्ता भगवानू नायक, कार्यक्रम अध्यक्ष किशोर महानंद, बनमाली छुरा, आशीष तांडी, ढिंगर यावा, रोहित नायक, प्रीतम महानंद, भागीरथी नायक ने बताया कि 27 मार्च से 29 मार्च, तक होने वाले इस महायज्ञ में सैकड़ों युवा नशापान का त्याग करेंगे। और महिला सुरक्षा-सम्मान, शिक्षा युक्त गरीबी मुक्त समाज के नवनिर्माण का संकल्प लेंगे। अलेख महिमा शरणम, वंदे गी चरणम के नारे के साथ इस पवित्र आयोजन का आह्वान किया है।
कार्यक्रम क पहले दिन भक्त महिलाओं द्वारा एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इस यज्ञ में देश भर के प्रतिष्ठित साधु-संत शामिल होंगे।