रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मंगलवार को डंगनिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में कई सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए और शाला के सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता जताई।
निरीक्षण के दौरान श्री मूणत ने पाया कि शाला परिसर से लगे परिक्षेत्र में किसी निजी व्यक्ति द्वारा निगम द्वारा प्रदत्त सामग्री का उपयोग कर जिम चलाकर रशुल्क भी वसूला जा रहा था। इस पर उन्होंने जोन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिम तुरंत बंद कराएं और निगम संचालित करे। उन्होंने जिम में प्रवेश निशुल्क रखने का निर्देश भी दिया।उन्होंने स्कूल में पहले से निर्मित भवन के प्लास्टर कार्य, मरम्मत और नवीनीकरण के लिए भी निर्देश दिए।
विधायक श्री मूणत ने स्कूल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। रात में स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों ये प्रवेश पर शाला प्राचार्य से मिली जानकारी के बाद श्री मूणत ने थाना प्रभारी को विद्यालय परिसर में नियमित रूप से गस्त कराने कहा।
इससे पूर्व सोमवार को मूणत ने नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर को व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण और सडक़ों पर कब्जों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। श्री मूणत ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा करते हुए सम्बंधित जोन कमिश्नरों को लगातार अभियान चलाने और कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आवासीय क्षेत्रों में व्यवसायिक निर्माण और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
इस बैठक में आयुक्त विश्वदीप सहित नगर निगम के कई अधिकारी और जोन कमिश्नर भी उपस्थित थे। श्री मूणत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतत मॉनिटरिंग करें और अवैध निर्माण, प्लाटिंग और कब्जों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें।