रायपुर
8वीं की छात्रा ने लिखी किताब दी फियरफुल गर्ल
25-Mar-2025 7:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। प्रीत तारवानी ने 13 साल की उम्र में एक लडक़ी की जीनव आधारित किताब दी फियरफुल गर्ल लिखी है। जिसका विमोचन राजकुमार कॉलेज के असेंबली हॉल में श्रीमति सीमा सिद्दीकी के हाथों किया गया। प्रीत तारवानी राजकुमार कॉलेज में आठवीं की छात्रा है। भीमन दास अंजना तारवानी की पोती विजय प्रियल तारवानी की सुपुत्री है।
प्रीत तारवानी ने बताया कि किताब दी फियरफुल गर्ल में एक लडक़ी के जीवन यात्रा के बारे में बताया गया है। की कैसे एक लडक़ी सहमी हुई स्कूल पहुंचाती है, फिर जब उसे अपनी पहचान होने लगती है तब वह आत्मविश्वास से ऐसे परिपूर्ण हो जाती है कि वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकती है। प्रीत तारवानी की इस उपलब्धि का सभी ने सराहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे