रायपुर
48 वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिकॉइट प्रतियोगिता के लिए राज्य टेनिकॉइट टीम भुनेश्वर रवाना
25-Mar-2025 7:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 मार्च। 48वी सीनियर राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला टेनिकोइट प्रतियोगिता का आयोजन( भुनेश्वर) ओडिशा में 30 मार्च तक आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम भी भाग ले रही है। खिलाडिय़ों का चयन जया लक्ष्मी वरुण पाण्डे ने किया है। एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने राज्य टीम के खिलाडिय़ों की घोषणा की। इनमें पुरुष-प्रांशु केशरवानी रायपुर, राजा यादव रायपुर, शिवांशु केशरवानी रायपुर, संजय वर्मा रायपुर, टिकेंद्र साहू दुर्ग, युगल किशोर साहू दुर्ग, कोच - श्रीमती बी जया लक्ष्मी, मैनेजर - सिमरन कश्यप। महिला-वर्षा वर्मा ,अदिति कुमारी, निधि कश्यप, माधुरी वर्मा, दिगेश्वरी साहू, माधुरी वर्मा सभी रायपुर से।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे