रायपुर

छत्तीसगढ़ की 9,645 ग्राम पंचायतों में नल से जल आपूर्ति नहीं, संसद में उत्तर
25-Mar-2025 7:18 PM
छत्तीसगढ़ की 9,645 ग्राम पंचायतों में नल से जल आपूर्ति नहीं, संसद में उत्तर

रायपुर, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ में  जेजेएम के तहत राज्य के कांकेर, बालोद, कोंडागांव और धमतरी जिलों में क्रमश: 64, 87, 30 और 329 ग्राम पंचायतों (जीपी) में हर घर जलापूर्ति की जा रही है  यानी शत-प्रतिशत घरों को जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत जलापूर्ति प्राप्त हो रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने संसद में दिए लिखित उत्तर में बताया कि छत्तीसगढ़ की 9,645 ग्राम पंचायतों  में नल से जल आपूर्ति का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।

 


अन्य पोस्ट