रायपुर
आंध्रा ब्राह्मण समाज के चुनाव में मुरली पैनल की एकतरफा जीत
24-Mar-2025 6:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 मार्च। आंध्रा ब्राह्मण समाज (एबीएस)के प्रतिष्ठा पूर्ण त्रि वार्षिक चुनाव रविवार शाम देवेंद्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर में हुए। इसमें समाज के करीब 355मतदाताओं से 216 ने वोट डाले। इसमें आर मुरली अध्यक्ष चुने गए। उन्हें 156,उपाध्यक्ष एके श्रीनिवास 133, जी वेणुगोपाल को 141 वोट हासिल कर जीत दर्ज की।
वहीं कुछ पदों पर निर्विरोध चुने जा चुके हैं। पैनल- 2 से अध्यक्ष के लिए टी बाबूराव 54, उपाध्यक्ष के लिए डी भवानी 77, के अखिलेश 64 को हार का सामना करना पड़ा। है। पूरी चुनाव प्रक्रिया एक वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सागर और उनकी टीम की निगरानी में कराई गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे