रायपुर

शहीदों को श्रद्धांजलि
24-Mar-2025 6:26 PM
 शहीदों को श्रद्धांजलि

रायपुर, 24 मार्च। दलित शोषण मुक्ति मंच, स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ एवं  गांड़ा महासभा(महिला शाखा) के साथियों ने कटोरातालाब के नेताजी चौक में स्थित भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया । इस अवसर पर अध्यक्ष पी सी रथ ने  भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव देश के बच्चों और नौजवानों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बताया। इंजीनियर  प्रतीक गुप्ता ने सफ़दर हाशमी का गीत गाकर भगतसिंह और उनके साथियों को याद किया। दवा प्रतिनिधि  पवन सक्सेना ने शहीदों के विचारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है । 15 वर्षीय रानू छत्रिआ ने भगतसिंह के लेख अछूत सवाल  के एक अंश का पाठ किया।

दलित शोषण मुक्ति मंच के साथी शेखर नाग भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम को *गांड़ा महासभा की महिला शाखा की सीमा   छत्रिआ, बिंदिया नाग, गांड़ा महासभा के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बघेल ने भी सम्बोधित किया । अंत मे आभार व्यक्त *गांड़ा महासभा के पुरोहित छत्रिआ ने किया । कार्यक्रम में किशोर  गीता सोनी, पूर्णिमा बघेल, चुनकी  हरपाल ,बिमला टांडी, प्रतिभा दीप, हिरनी दीप , पदमा सोनी ,मुक्ता चौहान, पूर्णिमा बघेल(2) ,गौतमा मेश्राम, इंदिरा जगत ,राखी टांडी, चाइनी चौहान, योगिता बघेल, यशिका बघेल, सुजीत टांडी, मानिया तांडी, पूर्वी तांडी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट