रायपुर

डेढ़ माह पहले खरोरा की दुकान में सेंधमारी करने वाले रायपुर के पुराने चोर गिरफ्तार
24-Mar-2025 6:24 PM
डेढ़ माह पहले खरोरा की दुकान में सेंधमारी करने वाले रायपुर के  पुराने चोर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मार्च। डेढ़ माह पहले खरोरा के क ग्राम पिकरीडीह स्थित किराना दुकान में सेंधमारी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं । चारों पहले भी चोरी के मामलों  में जेल जा चुके है।

पिकरीडीह में  उमा राईस मिल के गेट सामने राम प्रवेश मिश्रा की दुकान में चोरी की थी। मिश्रा के मुताबिक  04 फऱवरी  की रात्रि  अपने किराना दुकान में ताला लगाकर अपने घर चला गया था।  अगले दिन सुबह  प्रात: उसे सूचना पर दुकान जाकर देखा तो शटर टूटा हुआ और भीतर  रखा सिगरेट, गुटखा, बीडी, बिस्किट, मोबाईल के सामान, डी.वी.आर.  नगदी  नहीं थी।  खरोरा में पुलिस धारा 305(ए), 331(4) दर्ज कर तलाश कर रही थी।

इसी दौरान आरिफ उर्फ सोनू, अंकित विभार, प्रवीण मसीह उर्फ बॉबी एवं हिमांचल पुलस्त उर्फ सौरभ के इसमें  लिप्त होने की जानकारी मिली। इस पर उन्हें पकडक़र  पूछताछ करने पर चारों ने चोरी स्वीकारी। और उन्हें  गिरफ्तार कर उनसे चुराया सामान जप्त  किया गया।

गिरफ्तार आरोपी में आरिफ उर्फ सोनू  22 मठपुरैना त्रिमुर्ति मंदिर के पास  टिकरापारा, अंकित विभार  21  कचना पार्वती नगर  खम्हारडीह । प्रवीण मसीह उर्फ बॉबी  1 भाठागांव बी.एस.यु.पी. कॉलोनी र्क्वाटर नंबर 01/14  पुरानी बस्ती। हिमाचल पुलस्त उर्फ सौरभ 19 भाठागांव बी.एस.यु.पी. कॉलोनी र्क्वाटर नंबर 04/13  पुरानी बस्ती।


अन्य पोस्ट