रायपुर

बिहार पासिंग इनोवा से 4.50 नहीं 1.66 करोड़ जब्त, पुलिस इसके लिंक तलाश रही
12-Mar-2025 3:52 PM
बिहार पासिंग इनोवा से 4.50 नहीं 1.66 करोड़ जब्त, पुलिस इसके लिंक तलाश रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च।
आमानाका पुलिस मे कल रात  चेकिंग के दौरान  बिहार पासिंग इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामदगी की जांच के बाद पुलिस ने आज बताया कि कार से 1.66 करोड़ 99 हजार 9 सौ रूपए मिले हैं। और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम श्रीकांत सिंह (24) जरेलिया जिला मथूरा, विनोद कुशवाहा (40) सेवला सराय थाना सदर आगरा बताया है। इनके खिलाफ धारा 106 बीएनएस दर्ज किया गया है, और इन पैसों के संबंध में इनके लिंक की पतासाजी की जा रही है। 

कल रात खबर मिली थी कि पुलिस चेकिंग के दौरान व्हाइट इनोवा क्रेटा 23 बीएच 8886 जे रायपुर से करीबन साढ़े चार करोड़ रुपए नगद लेकर महाराष्ट्र मुंबई के लिए रवाना हुई थी। इनोवा कार के अंदर अलग से डेक (गुप्त चेंबर) बनाकर नगद रकम को छुपाया गया था।इस रकम को हवाला का बताया जा रहा है। कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में बताया की पैसे के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। नागपुर के पास से उन्हें गाड़ी को बदलने के लिए कहा गया था।

सीएसपी अमन झा ने बताया कि  रकम के बारे में  कार चालक और उसके दो सहयोगी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जब्त कर आगे जांच की जा रही है।
इनसे रात हुई पूछताछ के बाद बुधवार सुबह बड़ा खुलासा हुआ है । पुलिस के मुताबिक दोनो आरोपियों को एक अन्य इनोवा नागपुर में खड़ी होने की जानकारी दी गई थी। और उसमें कैश लेड करना था ।गिरफ्तार दोनों विनोद कुशवाह मथुरा और श्रीकांत सिंह आगरा का निवासी बताया गया है।

और इनोवा दिल्ली में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने 1 करोड़  66 लाख 99900 रुपए  जब्त किए गए हैं। जिसे गुप्त चैंबर में रख तक ले  जा रहे थे। किसी गुजराती व्यक्ति ने रायपुर स्टेशन से दोनो इनोवा उपलब्ध कराया था।

रायपुर से नागपुर तक लेकर जाने के लिए दोनों को हायर किया गया था ।नागपुर जाकर दोनों से दूसरी टीम आगे लेकर जाने वाली थी । पुलिस ने इसे हवाले का पैसा बताया है। और गुजरात ले जाया जा रहा था। दोनों से पूछताछ जारी है। और आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई ।
 


अन्य पोस्ट