रायपुर

निगम मुख्यालय में लीकेज
02-Jul-2025 6:09 PM
निगम मुख्यालय में लीकेज

रायपुर, 2 जुलाई। निगम  मुख्यालय भवन की तीसरी मंजिल के बाहरी भाग के क्षतिग्रस्त पाईप का सुधार ज़ारी है। क्षतिग्रस्त पाईप को बनवाने तत्काल टॉवर लोडर वाहन बुलवाया गया था किन्तु अत्यधिक ऊंचाई के कारण टावर लोडर मशीन की सहायता से भी  नहीं हो पाया। अब चैली ( चाल ) बनवाकर सुधार कार्य प्रारम्भ किया गया है। और अतिशीघ्र सुधार कार्य प्राथमिकता से जल्द  पूरा करने हा गया है।


अन्य पोस्ट