रायपुर

सफायर ग्रीन कालोनी में कार पार्किंग को लेकर मारपीट
02-Jul-2025 6:05 PM
 सफायर ग्रीन कालोनी में कार पार्किंग को लेकर मारपीट

रायपुर, 2 जुलाई। घरेलू विवाद, कार पार्किंग और शराब पीने पैसे न देने के अलग-अलग घटनाओं में गाली-गलौच मारपीट के मामले दर्ज किए गए। मिली जानकारी के अनुसार आमासिवनी के सफायर ग्रीन कालोनी में सोमवार रात सौरभ खुराना, आदित्य सुराना और उनका एक साथी अपनी कार से पहुंचे थे। कार पार्किंग को लेकर उनकी अविनाश शर्मा से कहा सुनी हुई। इस पर सौरभ व साथियों ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। उधर मांढर में पैसे लेन देन पर इकबाल खां ने संतोष चौहान के साथ मारपीट कर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। सरोना रोड पर कल शाम अज्ञात युवक ने इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी प्रदीप कुमार से शराब पीने पैसे मांगे। नहीं देने पर उसने मारपीट की।

गोबरा नवापारा के कूरा में घरेलू विवाद पर मो मेराज ने इशू धृतलहरे के साथ मारपीट की।


अन्य पोस्ट