रायपुर

इस ब्रांड और बैच के इंट्रावीनस ड्रिप सेट का उपयोग पर रोक
02-Jul-2025 6:11 PM
इस ब्रांड और बैच के इंट्रावीनस ड्रिप सेट का उपयोग पर रोक

अंबेडकर अस्पताल, डेंटल कॉलेज और दो जिलों को आदेश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। कैटल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई Batch no. IVEV 24F12 ग्लूकोज सलाइन चढऩे वाली इंट्रावीनस ड्रिप सेट का उपयोग और वितरण आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (ड्रग वेयरहाउस) ने आज 1 जुलाई को अंबेडकर अस्पताल मेडिकल कॉलेज रायपुर, डीके एस अस्पताल, डेंटल कॉलेज  रायपुर तथा  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिविल सर्जन रायपुर बलौदा बाजार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

ज्ञात हो ग्लूकोज और अन्य द्रव पदार्थ अस्पताल में भर्ती मरीज को नसों में देने के लिए यह एक बहुत ही सामान्य प्रणाली का हिस्सा है ।इसकी गुणवत्ता संभवत निम्नतम स्तर की होगी ,शायद इसलिए इसके उपयोग पर ड्रग स्टोर ऑफिसर द्वारा रोक लगाई गई है।


अन्य पोस्ट