रायपुर
दो किलो डोडा के साथ पंजाब का तस्कर पकड़ाया
02-Jul-2025 6:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 जुलाई। सरस्वती नगर पुलिस ने नशीले डोडा के साथ पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इसे विरदी कालोनी स्थित कोटा मैदान पास पकड़ा गया। तरनतारन निवासी युवक से लगभग 2.008 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम जर्मन सिंग निवासी कबीर नगर रायपुर बताया। पूछताछ में आरोपी जर्मन सिंग द्वारा यह डोडा उसने ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू निवासी झालावाड राजस्थान से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू 53 निवासी ग्राम रोजा तहसील अकलेरा थाना भालता जिला झालावाड राजस्थान को सोमवार को डोडा कीमत कुल लगभग 4,50,000/- के साथ गिरफ्तार किया था।उसके खिलाफ धारा 15 नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे