रायपुर

अगर आदिवासियों का विनाश देखना है तो छत्तीसगढ़ आ जाएं- विक्रांत
02-Jul-2025 6:13 PM
अगर आदिवासियों का विनाश देखना है तो छत्तीसगढ़ आ जाएं- विक्रांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का शोषण हो रहा है। अगर आदिवासियों का विनाश देखना है तो छत्तीसगढ़ आ जाएं। आदिवासियों को मारा जा रहा है, नेताओं को जेल में बंद किया जा रहा है। आदिवासियों की मूर्ति नहीं चाहिए हमें सम्मान चाहिए. वहीं उन्होंने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को कॉर्पोरेट के तलवे चाटने का प्रशिक्षण बताया है।

भूरिया ने तंज कसते हुए कहा कि देश को बनाने में आरएसएस और भाजपा का कोई योगदान नहीं है। इसलिए वह इस लड़ाई के बारे में नहीं समझेंगे।शराब घोटाले मामले में कहा कि बीजेपी दबाव बना रही है कवासी लखमा वह बीजेपी ज्वाइन कर लें या गलत बयान दें। उनकी जमानत होने के पहले दूसरा केस लगा  प्रताडि़त करना भाजपा का षड्यंत्र है।

कांग्रेस की परिसंपत्ति का आंकलन करेगी आईसीसी: पार्टी द्वारा कांग्रेस की परिसंपत्ति के आंकलन को लेकर विक्रांत भूरिया ने कहा कि इनकी मानसिकता कांग्रेस की प्रॉपर्टी को जप्त करने और उन्हें खत्म करने की है. लेकिन कांग्रेस की ताकत, विचारधारा है. देश को बनाने में आरएसएस और भाजपा का कोई योगदान नहीं है. इसलिए वह नहीं समझेंगे, इस लड़ाई के बारे में विक्रांत भूरिया ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की खनिज संपदा, कॉर्पोरेट को चाहिए. जैसे ही आदिवासी मुख्यमंत्री बने जंगलों की कटाई शुरू हो गई. जो आदिवासी बीजेपी के हिसाब से कहतें हैं, पार्टी में उन्हें ही भाजपा जगह देती है. भारतीय जनता पार्टी रबर स्टैंप आदिवासी चाहती है.।

कांकेर में कांग्रेस तीन दिवसीय आदिवासी प्रशिक्षण कार्यक्रम करने जा रही है. इसे प्रशिक्षण को लेकर आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया कि नए युवाओं को तैयार किया जाएगा. राजनीति में पावर और पैसे का बड़ा रोल है. और भाजपा के पास दोनों भरपूर है।


अन्य पोस्ट