रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई। गृह नगर के प्रवास से लौटे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कि 7 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की सभा के लिए जगदलपुर ,कांकेर के साथ सभी जिलों में जिम्मेदारी दी गई है। करीब 25 हजार लोगों के जुटने की संभावना है,हम वृहत तैयारी कर रहे।
खडग़े की सभा और भीड़ के मसले पर भाजपा नेताओं के तंज पर बैज ने कहा-सभा हमारे अध्यक्ष की होनी है और टेंशन बीजेपी को है, सरकार को है. उन्हें अपने एक-एक मंत्रियों की ड्यूटी लगा देनी चाहिए हमारी सभा में अलग-अलग। अपने चश्में का नम्बर बढ़ा ले भाजपा तब क्लियर दिखेगा की हमारी सभा में कितने लोग आ रहे हैं।
धान, किसान के मुद्दे पर बैज ने आज सरकार नहीं चाहती की ज्यादा धान हो,जिससे उन्हें 3100 रुपए में धान नहीं खरीदना पड़ाइसलिए बैठक में किसानों के मुद्दे पर कोई बात नहीं होती।
कल सीएम के कार्यक्रम में मेडिकल छात्रों की नारेबाजी पर कहा कि यह बताता है की स्टूडेंट उनसे कितने नाराज हैं,हमारी सरकार ने हॉस्टल के लिए टेंडर भी पास कर दिया था,लेकिन दो सालों से उस पर कोई काम नहीं हुआ, इस सरकार को समझना चाहिए। मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के पास हॉस्टल नहीं है। कांग्रेस विधायकों पर एफआईआर पर बैज ने कहा इस सरकार को हमारे विधायकों से डर हो गया है, वो जनता के मुद्दे उठा रहे, लेकिन वो उन पर एफआई आर करा रही, ये क्या तरीका है,मतलब आप काम भी न करो, चोरी करो ऊपर से सीनाजोरी करो।
कल हमने धमतरी में टॉर्च जलाकर बैठक ली, धमतरी जैसे शहर में बिजली गुल हो गई थी, जिला कांग्रेस भवन में बैठक थी, यहां बिजली चली जाती है सांय सांय, राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
अरुण साव के कांग्रेस नेताओं की चाटूकारिता वाले बयान पर पलटवार में बैज ने कहा जिस परिवार ने देश के लिए गोलियां खाई, जिस पार्टी के लोगों का शरीर देश के लिए टुकड़े-टुकड़े हुआ, जिस पार्टी के लोगों ने अपना बलिदान दिया उसपर ये माफी मांगने वाले इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्हें एकबार कांग्रेस का इतिहास पढ़ लेना चाहिए। चापलूसी करने वाले और माफी मांगने वाले लोग कांग्रेस का इतिहास क्या जाने! कांग्रेस के परिसंपत्ति प्रभारी-सचिव नितिन कुम्बलकार के दौरे पर बैज ने कहा कि समय समय पर आईसीसी के मार्गदर्शन में कांग्रेस की संपत्तियों का परीक्षण होता है ये पूरे देश के लिए है । प्रदेश की बैठक हो चुकी है, उन्हें जानकारी भी दी जा चुकी है ।प्रदेश अध्यक्ष आना चाहते है या कोई नेता आना चाहता है ।
भ्रष्टाचार के पैसे से कांग्रेस भवन बनाने वाले बीजेपी के आरोप पर बैज ने तंज कसते हुए कहा जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरों के हर पत्थर नहीं फेंका करते। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष , सीएम या नितिन नबीन आके बैठेज्हम एक-एक पैसे का हिसाब देंगे । लेकिन धान बेच कर कुशाभाऊ ठाकरे बना है? जि़ला और मुख्य कार्यालय स्वयं कार्यकर्ताओं के पैसे से बना है।