रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई। प्रेम विवाह और बेटी होने के बाद पत्नी की हत्या कर फरार हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
21 जून 25 को श्रीमती सौम्या अठवानी पति रोहित अठवानी 31 वर्ष सा. दीपक कालोनी थाना न्यू राजेन्द नगर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी बहन इशिता अठवानी जो सन् 2019 मे रींकू अठवानी से प्रेम विवाह की थी।उसकी एक लडकी जिया अठवानी उम्र लगभग 05 वर्ष है। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने से बातचीत नहीं करती है? बच्ची की बीमारी की बात को लेकर रींकू अठवानी अपनी पत्नी इशिता के साथ अक्सर लडाई झगडा करता था।
21 जून को घर में थी तभी इशिता की सास नेहा अठवानी सुबह लगभग 9 बजे घर मे आकर बताई कि लडका रींकू इशिता के साथ अपने कमरा मे लडाई झगडा कर रहा है बताने पर इशिता के कमरे मे गई तो रींकू अठवानी कमरा से बाहर निकला जिसके पहने हुए कपडे मे खून लगा हुआ था कमरा के अंदर जाकर देखी तो इशिता खून से लथपथ पडी थी पूछने पर बताई कि रींकू ने धारदार हथियार से मारा है इशिता के गला, पेट, दाहिने भुजा मे गंभीर चोट लगा था खून निकल रहा था तब अपने पति और पडोसियों के साथ मेकाहारा अस्पताल उपचार कराने लाकर भर्ती किए रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। और आज रिंकू अठवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।