रायपुर

नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाने की शिकायत, पुलिस जांच कर रही-टीआई
16-Feb-2025 6:50 PM
 नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाने की शिकायत,  पुलिस जांच कर रही-टीआई

रायपुर, 16 फरवरी। सिविल लाइंस पुलिस और साइबर सेल हिंदू युवतियों को नौकरी देने के नाम पर गलत काम करवाने ये एक मामले की जांच कर रही है । टीआई के मुताबिक निश्चय वाजपेई शंकर नगर रायपुर ने 10फरवरी  को थाना सिविल लाइन में शिकायत की थी। इसमें भोली भाली हिंदू बेटियो और और बहनों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और गलत काम में धकेलने की जानकारी दी थी। पत्र ेंं   इस प्रकार की घटनाओं को नौकरी जेहाद के रूप में देखा जा रहा है यह उल्लेख किया है।  संलग्न पत्र में एक व्हाट्सऐप न 9616536517 का जिक्र है ,मोबाइल बंद है,जिसके संबंध में साइबर सेल से जानकारी प्राप्त की गई  जो भंवर पाल सहजानपुर यूपी के नाम पर रजिस्टर्ड है । मामले में जांच के अनुक्रम में  साइबर सेल से अन्य तकनीकी साक्ष्य प्राप्त की जा रही है।


अन्य पोस्ट