रायपुर

ब्राह्मण समाज को एक होना आवश्यक- चौबे
08-Nov-2024 7:52 PM
ब्राह्मण समाज को एक होना आवश्यक- चौबे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज का तत्वावधान में विप्र भवन में  दीपावली मिलन आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व  मंत्री रविंद्र चौबे रहे।उन्होने कहा कि आज ब्राह्मण समाज को अपने अस्तित्व के रक्षा के लिए और शोषण की लड़ाई के लिए एक होना आवश्यक हैं।

इस अवसर पर कल्याण कृषक परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा , अरुण शुक्ला, प्रदीप शर्मा, कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ,नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व अविनाश शुक्ला ने भी संबोधित किया।  अंत में आभार  नरेंद्र तिवारी ने किया ।इस अवसर पर सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी सहित विभिन्न ब्राह्मण सामाजिक संगठन के पदाधिकारी युवा, व महिलाऐं  उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट