रायपुर

शादी का झांसा देकर युवती से रेप
25-Oct-2024 2:30 PM
शादी का झांसा देकर युवती से रेप

रायपुर, 25 अक्टूबर। न्यू राजेंद्र नगर इलाके में रेप का मामला सामने आया है। सुजीत निराला ने शादी का झंासा देकर युवती के साथ डेढ़ साल से दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी युवती से शादी करने से मुकर गया।

पुलिस के मुताबिक डेढ़ साल पहले सुजीत निराला का परिचय अमलीडी के रहने वाली युवती से हुआ था। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों आपस में फोन पर बात करते थे। इसी दौरान ेसुजीत एक दूसरे को पसंद करने लगे। इस बीच आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। कुछ समय बाद युवती के शादी करने की बात पर सुजीत मुकरने लगा। युवती के बार-बार कहने पर भी। धमकी देकर शादी करने से मना कर दिया। इसकी रिपोर्ट युवती ने कल शाम राजेंद्रनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने पिड़ीता की शिकायत पर सुजीत निराला के खिलाफ 376-2 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट