रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अक्टूबर। आमानाका इलाके में कल दोपहर आम पेड़ से डंगाल काटने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर डण्डा से हमला कर दिया। इस बीच चोटे आई। पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कया है।
जानकारी के मुताबिक विश्वजीत सिह ने कल अपने पडा़ेसी बबली, नवीन, अमितेश, बृजेश पांण्डे के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि साकुरे मुर्गी फार्म रोटरी नगर में उसका नए घर का निर्माण चल रहा है। जहां मजदूर काम कर रहे थे। वहीं बाजू में बबली पांण्डे का मकान है और उसकी बाउंडरी पर आम का पेड़ है जिसकी डंगाल उसके मकान में आ रहा था। घर निर्माण कार्य में व्यवधान आने से रितेश सिंह आम की डंगाल को काटा रहा था। इसे देख पड़ोस में रहने वाली बबली पांडे गाली गलौज करने लगी। जिसे मना करने पर नवीन पांडे, अमितेश पांडे, ब्रिजेश पांडे ने डंडा से रितेश पर हमला कर दिया।
बबली पांण्डे ने भी चंदेश्वर सिंह, विश्वजीत सिंह, रितेश सिंह,के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाना में पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2,3,5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।
उधर अभनपुर के ग्राम केंद्री में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से मना करने पर युवक की पिटाई हो गई। गांव के ही रहने वाले नकूल चर्तुवेदी ने मनीष यादव के साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने नकूल चर्तुवेदी के खिलाफ 296, 351,115-2 का अपराध दर्ज किया है।