रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। उप चुनाव की तारीखों की घोषणा के संकेतों के बाद सीजी सत्ता रूढ़ भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक के बाद डिप्टी सीएम साय ने मीडिया से चर्चा में बताया कि चुनाव तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई है। पार्टी उपचुनाव पर गंभीरता से काम कर रही है। पार्टी जिसे टिकट देगी उसे सब मिलकर जिताएंगे। उन्होंने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा का कोई असर चुनाव पर नहीं पडऩे वाला है। कांग्रेस को हरियाणा के हस्र को भूलना नहीं चाहिए। वहीं, उन्होंने रायपुर दक्षिण सीट के लिए टिकट के दावेदारों को लेकर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी में स्वाभाविक तौर पर कई दावेदार हैं, अब पार्टी को तय करना है किसे चुनावी मैदान में उतारेंगे। पार्टी जिसे टिकट देगी, सब मिलकर उसे जिताएंगे। इस बैठक में सीएम विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महामंत्री पवन साय शामिल हुए। इधर सांसद अग्रवाल आज शाम दिल्ली प्रवास पर जा रहे हैं ।