रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। सूरजपुर में रात हुई हवलदार की पत्नी व बेटी की हत्या पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक भयावह अपराध प्रदेश में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। सिंहदेव ने आगे लिखा है कि इस हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ने हमारे समाज को एक डरावने भविष्य में धकेल दिया है।
दुर्दांत अपराधी निर्मम हत्याएं जैसे भयंकर से भयंकर अपराध कर किस प्रकार फरार हो जा रहे हैं - क्यों पुलिस प्रशासन को इतना कमज़ोर कर दिया गया है कि वो स्वयं खतरे में हैं?क्यों लगातार हो रहे अपराध और समाज में फैलते भय के बाद भी सरकार में सुधार की कोई योजना नहीं है?
भाजपा सरकार जवाब दे कि आखिर कब तक प्रदेश को ऐसी बर्बरता और अराजकता को सहन करना पड़ेगा?
याद रहे हमारे सुरक्षा बल और उनके परिवार भी छत्तीसगढ़ परिवार का हिस्सा हैं - उनके विरुद्ध ऐसे अन्याय और अपराध नाकाबिले बर्दाश्त हैं। अब और खामोशी नहीं!
सरकार कार्रवाई कर रही-साव
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि प्रदेश के कानून व्यवस्था की चिंता कांग्रेस न करें, सरकार कर रही है। अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई, और दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने एक पोस्ट कर कुलदीप साहू को एनएसयूआई का जिला महासचिव बताते हुए भूपेश बघेल को बधाई दी है। श्रीवास ने कहा बधाई हो बघेलजी आपके एक सच्चे पूत ने एक कांस्टेबल की पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारकर सच्चे कांग्रेसी होने का सबूत दिया है।