रायपुर

3 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, आधी रात पुलिस उठा ले गई
15-Sep-2024 4:15 PM
3 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, आधी रात पुलिस उठा ले गई

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
रायपुर,15 सितंबर।
आधी रात तूता नया रायपुर धरना स्थल पहुँचकर पुलिस ने आमरण अनशन में बैठे स्ढ्ढ भर्ती अभ्यार्थी  क्चरु साहू , जय मोहन प्रधान व अन्य को जबरन बलपूर्वक उठाकर अस्पताल ले गई।

निरंतर 5 दिनों से अपने रिजल्ट की मांग करते हुए आमरण अनशन में बैठे अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, स्वास्थ स्तर में गिरावट होने के बावजूद उनको गिरफ्तार करने पुलिस बल 7-8 पुलिस गाडिय़ों में आई मगर एक भी एम्बुलेंस गाड़ी उपलब्ध नहीं।

सभी अभ्यर्थियों की एक ही मांग है सरकार जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे और उनको नियुक्ति दे । 
 


अन्य पोस्ट