रायपुर

रायपुर, 12 सितंबर। कांग्रेस शासन काल की योजनाओं के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। सीएम विष्णु देव साय ने आज वीआईपी रोड स्थित राजीव स्मृति वन (उर्जा पार्क) का नाम वन शहीद पार्क किए जाने की घोषणा की। वे आज यहां आयोजित शहीद श्रध्दांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। बता दें कि इस पार्क का विकास वन विभाग ने जोगी शासन काल में किया था। और तब से ही इसका राजीव स्मृति वन प्रचलित है।
इस मौके पर सीएम साय ने वन शहीद स्मारक का अनावरण भी किया। वन तथा वन्यप्राणी और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वन कर्मियों की स्मृति में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में अब तक 35 वन अधिकारी कर्मचारी जंगलों में शहीद हो चुके हैं ।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर सभी ने वन शहीदों को नमन किया। इस मौके पर वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव भी मौजूद रहे।