रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। राखी स्थित हैल्थ वेलनेस सेंटर में चोरी करने और चोरी का समान खरीदने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से चोरी का कूलर एवं फ्रीज के साथ छोटा हाथी वैन को भी जब्त किया है। इनकी कुल कीमत लगभग 5.50लाख रूपए बताया है।
छोटे उरला अभनपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी गुनेन्द्र वर्मा ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह हेल्थ वेलनेस सेंटर निमोरा में आर.एच.ओ. पदस्थ है। 28 अगस्त को शाम लगभग 5.00 बजे हेल्थ वेलनेस सेंटर के गेट को ताला लगाकर सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने घर चले गये थे 29 को सुबह 10.00 बजे हेल्थ वेलनेस सेंटर में काम करने वाली कर्मचारी ने गुनेंद्र को फोन कर बताया कि सेंटर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर सामान बिखरा पड़ा था, फ्रीज, कूलर एवं अन्य सामान नहीं था। राखी में अपराध क्रमांक 187/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश रही थी । पुलिस ने मुखबीर लगाए और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज देखने पर का अवलोकन करने के दौरान घटना दिन सेंटर के पास 1 छोटा हाथी वाहन को संदिग्ध अवस्था में देखा गया।
आरटीओ से इस वाहन के मालिक, चालक के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर राखी निवासी रघुवीर जांगड़े उर्फ रघु को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी प्रेमलाल बंजारे के साथ मिलकर चोरी कर कूलर एवं फ्रीज को हरिचंद बंजारे उर्फ गोविन्द के पास बिक्री करना बताया। पुलिस ने दोनों को भी पकड़ा । हरिचंद बंजारे उर्फ गोविन्द को चोरी का समान क्रय करने पर धारा 317(2) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार किया गया है।