रायपुर

लावारिस मिला कोट हैंड बैग आरपीएफ के सुपुर्द
12-Sep-2024 4:54 PM
लावारिस मिला कोट हैंड बैग आरपीएफ के सुपुर्द

रायपुर, 12 सितंबर।  बुधवार को बरौनी एक्सप्रेस में लावारिस मिले ब्लेजर (कोट) और जेंट्स हैंड बैग  को आन ड्यूटी टीटीई स्टाफ ने आरपीएफ के सुपुर्द किया। बरौनी से गोंदिया लौट रही 15231 एक्सप्रेस के बी-3,एस-1 कोच में ड्यूटी रत वीवी.शास्त्री,कंडक्टर पीआर साहू,रजत राय पंकज पांडे को पर्स और कोट मिले।  उन्होंने डोंगरगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही को सौंप दिया।
 


अन्य पोस्ट