रायपुर

प्रधानमंत्री से सीख लें, मुख्यमंत्री-पेंशनर्स
12-Sep-2024 4:51 PM
प्रधानमंत्री से सीख लें, मुख्यमंत्री-पेंशनर्स

रायपुर, 12 सितंबर। आयुष्मान कार्ड से 5लाख तक के इलाज पर  केंद्रीय केबिनेट के पारित प्रस्ताव पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने खुशी जाहिर की है । उन्होंने  कहा है कि 70 से अधिक उम्र के पेंशनरों को भी लाभ होगा। इस निर्णय पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को एक्स में संदेश भेजकर लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए इस वायदा को पूरा करने पर उनके प्रति आभार जताया है। नामदेव ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इससे सीख लेकर छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में किए मोदी के गारंटी के तहत किए गए वादे को तुरंत पूरा कर राज्य के आंदोलनरत कर्मचारियों अधिकारियों और पेंशनरों व परिवार पेंशनरों को केन्द्र के समान जनवरी से बकाया 4 फीसदी  डीए डीआर के आदेश तुरंत जारी कर किए गए वायदे को पूरा करने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट