रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। शराब पीने से मना करने पर नशेड़ी ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। दोनों के बीच हुए विवाद में महिला के हाथ में चोट आई। पुलिस ने प्रताप साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा इलाके के ग्राम फुण्डहर मेें कल रात प्रताप साहू और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। शराबी पति को नशा छोडऩे की बात कहने पर प्रताप ने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी।
तामेश्वरी साहू ने असकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रताप साहू के खिलाफ 115-2, 296, 351-2 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।
उधर पड़ोसियों के बीच पानी निकासी की बात को लेकर विवाद हो गया। नाली पर कब्जा करने से मना करने पर ढेलदास और पुन्नी ढीमर के बीच हाथापाई हो गई।
ढेलदास ने पुलिस को बताया कि वह कालेज चौक आरंग आरंग ंमें रहता है। पुन्नी ढीमर मेरा पडोसी है। दोनो के मकान के बीच मे पानी निकासी के लिये नाली बना हुआ है। जिसपर बुधवार को पुन्नी ढीमर के द्वारा कांटा बाढ़ लगाकर घेरा कर रहे थे। इसे देख ढेलदास ने उसे कब्जा करने स मना किया, तो पुन्नी ढीमर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर हाथ मुक्का और डण्डा से हमला हो गया। ढेलदास ने इसकी रिपोर्ट आरंग थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर पुन्नी ढीमर के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।