रायपुर

मुंडन करा रहे अभ्यर्थी खदेड़े गए, युवतियों ने चोटी कटवाई
12-Sep-2024 4:49 PM
मुंडन करा रहे अभ्यर्थी खदेड़े गए, युवतियों ने चोटी कटवाई

 अभिभावक रूपी सरकार के विरोध में प्रदर्शन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। 
सामूहिक मुंडन करवा विरोध जता रहे सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस ने तेलीबांधा जलाशय के पास से खदेड़ा। उसके बाद सभी अभ्यर्थी नवा रायपुर के तूता धरना स्थल जा पहुंचे। वहां से उनका ठाकरे परिसर जाकर गृह मंत्री विजय शर्मा से पुन: मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले बड़ी संख्या में युवकों ने मुंडन कराया और युवतियों ने प्रतिकात्मक रूप से अपनी चोटी का सिरा कटवाया।

बता दें कि मुंडन अपने पालक अभिभावक के निधन पर कराया जाता है।अभ्यार्थियों का कहना है कि उनकी अभिभावक सरकार है जो मर गई है। इसलिए यह कर रहे हैं।अब तक 15 अभ्यर्थियों ने मुंडन करा लिया है। ये लोग तेलीबांधा तालाब में रिजल्ट जारी करने की मांग लेकर मुंडन करवा रहे हैं। अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।मुंडन के बाद गृहमंत्री से मिलेंगे। सूची जारी करने की तारीख नहीं मिलने पर युवतियां भी मुंडन करवाएंगी। पिछले कुछ दिनों से आमरण अनशन समेत अलग अलग प्रकार से प्रदर्शन कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट