रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। खरोरा इलाके में शराब दुकान के सुपरवाईजर पर हेराफेरी का आरोप लगा है। राजू प्रसाद ने शराब बिक्री की रकम 1 लाख 63 हजार रूपए को कार्यलय में जमा न कर धोखाधड़ी की।
पुलिस के मुताबिक बलदीप सिंह ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खरोरा रहता है, और सरकारी वाईन शप नेवरा कम्पोजिट में सेल्समैन के पद पद पर है। 9 जुलाई को दुकान का सुपरवाईजर राजू प्रसाद ने शराब दुकान की बिक्री 1,63,470 रूपए को जमा नहीं किया। बिक्री का हिसाब करने पर 69,240 का अंतर पाया गया। इस प्रकार राजू प्रसाद ने कुल 2 लाख 32 हजार रूपए का गबन कर लिया। सुपरवाईजर राजू प्रसाद को फोन कर जानकारी लेने पर वह टालमटोल करने लगा।
वाईन शॉप नेवरा कम्पोजिट दुकान का 2,32,710 रूपये गबन करने के संबंध में बीआईएस कंपनी के एरिया मैनेजर रमेश गुप्ता को जानकारी दी। पुलिस ने बलदीप सिंह की रिपोर्ट पर राजू प्रसाद के विरूद्ध धारा 316(4) का अपराध कर कार्रवाई की गई।