रायपुर

अहमदाबाद से एक और ठग गिरफ्तार
12-Sep-2024 4:11 PM
अहमदाबाद से एक और ठग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर।
एल्युमिनियम के खिडक़ी, दरवाजे सप्लाई करने के नाम पर पांच लाख की ठगी कर एक साल से फरार व्यक्ति को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी अहमदाबाद के पाटन से शेयर ट्रेडिंग के ठग को शहर पुलिस पकड़ लाई थी ।

ठगी के शिकार  ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था।  वह टी.व्ही.एस शोरूम के सामने फाफाडीह  द्वारा विशाल बिल्डर द्वारा एल्यूमिनियम कम्पोजिट पैनल, स्ट्रक्चर ग्लेजिंग, एल्युमिनियम डोर्स एवं विन्डोज इत्यादि का कार्य करने  वर्क ऑर्डर के संबंध में माल सप्लाई एवं वर्क ऑर्डर जयदेव दुआ जवाहर नगर वासना अहमदाबाद को दिया गया था। इसके एवज में  प्रार्थी ने 07 मार्च 2019 को 5,00,000 रूपये एडवांस दिया गया था। जिसके पश्चात् जयदेव दुआ द्वारा कुछ माल भिजवाया था किन्तु माल निम्न क्वालिटी का होने के कारण  प्रार्थी ने जयदेव दुआ को वापस ले जाने की कई बार  कहा की गई किन्तु उसने  24 मार्च 2019 को 22,93,212 रूपये का इनवाईस भेजा।

इस पर भरोसा कर प्रार्थी ने 22 मार्च 2019 को 10,00,000 रू बतौर अग्रिम राशि जयदेव दुआ को दिया। इसके बाद जयदेव दुआ ने प्रार्थी को आश्वासन के अनुसार माल भेजा गया और ना ही साईट पर किसी भी प्रकार का कार्य किया गया। जयदेव दुआ टाल मटोल करता रहा  प्रार्थी को अपने फार्म को अन्य ठेकेदार से उपरोक्त साईट का कार्य करवाना पड़ा। जयदेव दुआ द्वारा जो निम्न क्वालिटी वाला माल था उसे कई बार बोलने के पश्चात् भी वह उक्त माल को नहीं ले गया तब प्रार्थी ने  उस माल को कबाड में बेचा। 

इस प्रकार जयदेव दुआ द्वारा प्रार्थी को उच्च क्वालिटी का माल दिलवाने के नाम पर उसे झांसे में लेकर उसके साथ 15 लाख रूपये कीधोखाधड़ी की । इस पर रिपोर्ट पर देवेन्द्र नगर  पुलिस ने धारा 420 भादवि. का अपराध दर्ज कर उसे तलाश रही थी। पुलिस को जयदेव  के अहमदाबाद में होने की खबर मिलने पर टीम अहमदाबाद भेजी गई। और जयदेव  51  निवासी सी/1002  विश्वनाथ समम् क्लब ओ 07 के सामने शीला थाना बोपल अहमदाबाद को पकड़ा। उसने पूछताछ में धोखाधड़ी स्वीकारी। जयदेव दुआ को ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाकर  आगे की कार्यवाही की जा रही है।


अन्य पोस्ट