रायपुर

फेसबुक में दो ग्रुप बनाकर ठगों ने सीए से 1.39 करोड़ ठगे
11-Sep-2024 2:31 PM
फेसबुक में दो ग्रुप बनाकर ठगों ने सीए से 1.39 करोड़ ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर।
राजधानी के एक सीए से  बड़ी साइबर ठगी हो गई। शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने सीए से 1.39 करोड़ रूपए एंठ लिए। 

ठगे गए सीए नवीन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। शिकायत के मुताबिक फेसबुक के माध्यम से दो अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हुए।एक ग्रुप में 115 और दूसरे ग्रुप 45 लोग शामिल थे। ग्रुप के कुछ सदस्य अपना रिव्यू भी सेंड करते थे।जिसे देखकर ने भी पैसे जमा करना शुरू किया। 

शुरुआत में मुनाफा हुआ। इससे प्रभावित होकर नवीन ने  इसके बाद धीरे धीरे 1 करोड़ 39 लाख जमा कर दिए। उसके बाद से रकम वापस नहीं होने पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर टीम की मदद से जांच में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट