रायपुर

40 दिन बाद भी माता पिता को पुलिस नहीं दे रही पीएम रिपोर्ट , सीआईडी जांच मांगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। हिट एंड रन मामले दुर्घटना में मृत रायपुर की छात्रा श्रेष्ठा सतपथी के प्रकरण में पुलिस जांच पूरे दबाव में चल रही है। इस मामले में रांग साइंड आई हेक्टर चालक पुलिस के लिए 38 दिनों बाद भी अग्यात है।
इतना ही नहीं पुलिस अब तक मृतका के परिजनों को पीएम रिपोर्ट नहीं दे रही है। 1 अगस्त को पूर्वान्ह अमलताश सोसायटी निवासी श्रेष्ठा, पिता आभास सतपथी के लिए दवा लेने स्कूटी से मेडिकल स्टोर जा रही थी । तभी रांग साइड आई हेक्टेर की ठोकर से मौत हो गई।घटना के बाद चालक हेक्टेर को खम्हारडीह थाने के पास खड़ी कर फरार हो गया था । इस मामले की पड़ताल में हेक्टर चालक एक महिला निकली थी। जो एक मंत्री के निज सचिव की पत्नी बताई जा रही है। और इसी के चलते पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर खाली हाथ है। जब जब मृतका के परिजन थाने में संपर्क करते हैं तो जांच चल रही है,कहकर टाला जा रहा है । इस मामले में सहनशीलता टूटने के बाद श्रेष्ठा के पिता आभास सतपथी ,मां और परिजन प्रेस वार्ता में कहा कि एक्सीडेंट बड़े अधिकारी की पत्नी द्वारा किया गया है इसलिए इस मामले को दबाया जा रहा है।
उन्होंने बेटी की मौत की जांच सीआईडी से कराने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी की राजनीतिक पहुंच हैं। ऐसे में संदेह है कि इस मामले में उन्हें उचित न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आभास सतपथी ने कहा कि इस मामले की शुरुआती जांच में किस तरह की कार्रवाई हुई है। इस बात कि उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पुलिस ने आसपास के ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज की जांच की है? पुलिस जांच में क्या नए फैक्ट सामने आए है? ये सब साफ होना चाहिए।
परिजनों ने आगे कहा कि इस मामले को करीब 40 दिन बीत गए हैं। अब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उन्हें शंका है कि कहीं जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। जो आरोपी है उसकी राजनीतिक पहुंच के कारण उन्हें ऐसा शक है। उन्होंने केस की जांच में तेजी लाने की बात की है।
कौन है शिखा अग्रवाल
हेक्टर एसयूवी को शिखा अग्रवाल नाम की महिला चला रही थी। शिखा अग्रवाल, राज्य सेवा के अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल की पत्नी है। तीर्थराज अग्रवाल वर्तमान में वन मंत्री केदार कश्यप के ओएसडी हैं। पिता अपने स्तर पर जांच जारी रखे हुए हैं और उस आधार पर बताया कि एक अगस्त की घटना के 10 दिन पहले ही कार को रॉन्ग साइड चलाने की वजह से चालान भी हुआ था।