रायपुर

88 लाख की ठगी के मामले में अब तक 57 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। यूट्यूब पर विज्ञापन के जरिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचाइजी खोलने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक और आरोपी शिव नारायण साहू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले गिरोह के मुख्य आरोपी सुरेश कुन्ती सिंह को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी थी, जिसमें साइबर पुलिस ने 57 लाख रुपये बैंक खातों में होल्ड करा लिए हैं।
प्रार्थी राजन असपिलिया ने रेंज सायबर थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अक्टूबर 2023 में यू-ट्यूब में वर्क फ्राम होम सर्च किया था। इसी दौरान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के संबंध में ऐड आया जिसमें बीस हजार की नौकरी फ्री फार्मा हेल्थ एकेडमी से जिसमें दिये गये मोबाईल नंबर पर फोन करने पर शिव साहू जो कि फ्रेन्चायसी हेड होना बताया। इसके बाद इनके सीईओ सुरेश कुन्ती सिंह से फोन पर बात हुई। जो स्वयं को दिल्ली में हेड ऑफिस यू-197, तीसरा मंजिल शंकरपुर सतरपुर लक्ष्मीनगर दिल्ली का होना बताया और विज्ञापन फो्रन्चाजी देने के लिए बायोडाटा लेकर मेडिकल रिप्रजेंटेटिव फ्रेन्चायसी खोले जाने का मैनेजमेंट कार्य करना बताया। जिस पर राजन रायपुर सेंटर के लिए तैयार हो गया। और एक मॉडल सेंटर खोलने के लिए सुरेश कुन्ती के बताए गए अकाउंट में 6 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे पूरे छत्तीसगढ़ का रिजनल कार्यालय खोलने एवं हेड बनने का प्रस्ताव दिया। फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए प्रार्थी ने अलग-अलग किश्तों उसके बताए खातों में कुल 14,30,000/- रूपये जमा करा दिए। जिसके बाद राजन ने 1/11/2023 को ऑरेंज हाईट्स मोवा में सेंटर खोला। किन्तु आरोपियों द्वारा एक भी एडमिशन नहीं करवाया गया और न ही अन्य जिलों में सब सेंटर खोला गया। फोन कर पूछू जाने पर आश्वासन देकर टालते रहे। इसी प्रकार शिव साहू एवं सुरेश कुन्ती सिंह के द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की।
पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई। जहां पर आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी सुरेश कुन्ती सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य एक आरोपी शिव साहू निवासी दिल्ली फरार था, शिव साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।