रायपुर

दंतेवाड़ा में प्रशिक्षु आईएएस की शिकायत पर पटवारी गिरफ्तार-आंदोलन तेज होगा- झा
12-Jul-2024 6:40 PM
 दंतेवाड़ा में प्रशिक्षु आईएएस की शिकायत पर पटवारी गिरफ्तार-आंदोलन तेज होगा- झा

रायपुर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के दो प्रमुख अंग तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं पटवारी अपनी जायज मांगों के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। राजस्व संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने राजस्व विभाग के इन आंदोलनकारी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है।

श्री झा ने बताया है कि तहसीलदार नायक तहसीलदार दोपहर मंत्रालय कुछ कर रहे हैं। क्योंकि कानून व्यवस्था बनाने के लिए दंडाधिकारी नायब तहसीलदार तहसीलदार होते हैं। जब दंडाधिकारी को उनके न्यायालय में ही कालर पडक़र मारपीट कर दिया जाए तो वह कैसे कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में पटवारी द्वारा शासन के विकास की योजनाओं का संवाहक होते हैं। उन्हें सुविधा विहीन बनाकर उनसे अधिक कार्य की अपेक्षा की जाती है। वर्तमान युग में कार्य की तुलना में सुविधा भी प्रदान किया जाना चाहिए। ऑनलाइन गड़बडिय़ां होने पर पटवारी को दोषी माना जाता है।


अन्य पोस्ट