रायपुर

आईएएस सचिव को प्रभार नहीं दे रहे गोयल...!
01-Feb-2024 2:29 PM
आईएएस सचिव को प्रभार नहीं दे रहे गोयल...!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।
10-12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं और माध्यमिक शिक्षा मंडल में नवनियुक्त आईएएस  सचिव पुष्पा साहू ने अब तक पदभार नहीं लिया है। मंडल से हटाए गए प्रो विजय गोयल अब भी सचिव की हैसियत से परीक्षा कार्य कर रहे हैं।

राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह 23 जनवरी को दर्जन भर आईएएस अफसरों के तबादले करते हुए गोयल को मुक्त कर पुष्पा साहू को नियुक्त किया था।  उस सूची के सभी अफसरों ने अपने अपने नए पद सम्हाल लिए हैं। सुश्री साहू ने अब तक ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई है। वहीं प्रो.गोयल सचिव के नाम से परीक्षा संबंधी आदेश पर आदेश जारी हो रहे हैं। बीते दो दिन में मंडल ने प्रवेश पत्र वितरण 2 फरवरी से करने और दिव्यांगों के लेखकों को दिए जाने वाले पारिश्रमिक भुगतान व्यवस्था के आदेश गोयल के ही हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं ।

उधर मंडल सूत्रों ने बताया कि सुश्री साहू ने मंडल में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है, लेकिन गोयल ने चार्ज प्रभार नहीं सौंपा है। दो दशक से मंडल में पदस्थ गोयल को हटाकर उन्हें केवल राज्य ओपन स्कूल का सचिव बनाए रखा गया है। इस संबंध में संपर्क करने पर सुश्री साहू ने कहा कि उन्होंने ज्वाइनिंग दे दी है प्रभार क्यों नहीं सौंप रहे यह मिस्टर गोयल से पूछे। 


अन्य पोस्ट