रायपुर

डॉ. नेरल को सेवानिवृत्त पर भाव-भीनी विदाई
04-Jul-2025 8:47 PM
डॉ. नेरल को सेवानिवृत्त पर भाव-भीनी विदाई

रायपुर, 4 जुलाई। चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के  पैथालॉजी विभाग में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल को सेवानिवृत्ति पर भाव-भीनी विदाई दी गयी। इस समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि  उनके सेवा-भाव को नमन करते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में पैथालॉजी विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. वर्षा पाण्डेय ने डॉ. नेरल के जीवन और सेवाओं पर आधारित ऑडियो विजुअल प्रस्तुति दी।  तत्पश्चात् डॉ. देवप्रिया लकरा, डॉ. संतोष सोनकर, डॉ. जया लालवानी, डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी, डॉ. ओंकार खण्डवाल, डॉ. आकाश लालवानी और डॉ. विजय कापसे ने डॉ. नेरल के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार और संवेदनायें व्यक्त की।  अपने मातृ शिक्षण संस्थान जहां से शिक्षा ग्रहण की उस संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुये डॉ. अरविन्द नेरल ने  मृत्यु उपरांत अपना शरीर भी संस्थान को दान करने  का शपथ-पत्र दिया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की फाईबर से बनी मूर्ति महाविद्यालय के अधिष्ठाता कक्ष के लिये प्रदान की।  डॉ. अरविन्द नेरल ट्रॉफी के रूप में नौ रनिंग ट्रॉफियां प्रत्येक वर्ष प्राणीण्य सूची में प्रथम आने वाले, खेलकूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिये जाएंगे।


अन्य पोस्ट